बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर के पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सोशल मीडिया X पर किये गए ट्वीट पर प्रतक्रिया देते हुए उन्होंने राजद के नेताओं पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजद के लोग घर में बैठकर पहलवानी करते रहते हैं, इनलोगों से कुछ नहीं होने वाला। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, जनता के दिल में आज एनडीए ही असली पहलवान है।
लालू प्रसाद यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि तेजस्वी यादव अकेले ही एनडीए को परेशान कर दिया है। इसका जवाब देते हुए कुशवाहा ने कहा कि राजद के लोग घर में बैठकर पहलवानी करते रहते हैं, जबकि जनता ने एनडीए के लिए अपने दिल में जगह बनाई है। जनता जिसे समर्थन देती है, वही असली पहलवान होता है। आज दिल्ली से लेकर बिहार तक की जनता एनडीए के साथ खड़ी है। बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों काराकाट क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा कर अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर अपने संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं।