नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) परीक्षा 2024 की नई डेट शीट जारी कर दी है। यह परीक्षा इसी माह 18 जून को आयोजित की गई थी, लेकिन इसे अगले ही दिन रद्द घोषित कर दिया गया था। NTA की तरफ से जारी नेट परीक्षा की नई डेट शीट के अनुसार अब यूजीसी नेट की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी।
वहीं NCET 2024 परीक्षा 10 जुलाई को होगी जबकि ज्वाइंट CSIR UGC NET 2024 की परीक्षा 25 से 27 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा अखिल भारतीय आयुष पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (AIAPGET) 2024 पहले से निर्धारित 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी। 18 जून को ली गई परीक्षा का पेपर एक दिन पहले ही डार्कनेट पर उपलब्ध था। भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र द्वारा कथित पेपर लीक के बारे में जानकारी मिलने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा के ‘सफल आयोजन’ के एक दिन बाद ही उसे रद कर दिया था।