रोहतास जिलांतर्गत डेहरी रेल थाने के SHO के कार्यालय से बीती रात दो शराब माफिया फरार हो गए। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने सिंगरौली—पटना एक्सप्रेस ट्रेन की जेनरल बोगी से शराब के अंतरप्रांतीय गिरोह के दो धंधेबाजों को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। डेहरी रेल थानाप्रभारी के कक्ष में दोनों से पूछताछ चल रही थी। इसी दौरान दोनों शराब माफिया चकमा देकर फरार हो गए। जैसे ही पुलिसकर्मियों को उनके भाग निकलने का भान हुआ हड़कंप मचा गया।
रेल पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर फरार माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। जीआरपी के वरीय अधिकारियों ने इसे थानाध्यक्ष समेत पुलिसकर्मियों की घोर लापरवाही मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। रेल पुलिस इस समय त्योहार के मौसम को देखते हुए ऑपरेशन सतर्क अभियान चला रही है। इसी के तहत गुप्त सूचना मिली थी कि सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस के जनरल कोच में भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है।
ट्रेन के डेहरी प्लेटफार्म पर पहुंचते ही जब जवानों ने तलाशी शुरू की तो दो लोगों के पास झोले, बैग और सीमेंट की बोरियों में बीयर और व्हिस्की की बोतलें बरामद हुईं। पूछताछ में दोनों तस्करों ने अपना नाम अमित कुमार और सागर कुमार बताया, जो गया जिले के निवासी हैं। उनके पास से कुल 158 लीटर शराब बरामद की गई थी।