पटना से धनबाद जाने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस में एक महिला यात्री से छेड़छाड़ में टीटीई को गिरफ्तार किया गया है। महिला यात्री अपने पति के साथ पटना से गया जा रही थी और स्लीपर कोच में सवार हो गई थी। जब टीटीई ने उससे स्लीपर कोच का टिकट मांगा तो महिला ने कहा कि उसे गया जाना है और भीड़ के कारण वह इस कोच में सवार हो गई है। इसके बाद टीटीई ने उसे टिकट बनाने के बहाने ट्वायलेट में आने को कहा। वहां वह महिला को छोड़ देने की बात कह छेड़छाड़ करने लगा। इसपर महिला ने शोर मचाया तो ट्रेन में मौजूद जीआरपी की एस्कॉर्ट टीम ने टीटीई को पकड़ लिया।
यह सारी घटना चाकंद से गया स्टेशन के बीच हुई। महिला ने गया रेल थाने में इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई। गिरफ्तार टीटीई रोहन कुमार धनबाद रेलमंडल के अंतर्गत तैनात है और वह रोहतास जिले के डेहरी का रहने वाला है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि रात करीब 12 बजे टीटीई ने उससे टिकट मांगा। स्लीपर कोच का टिकट नहीं होने पर टीटीई ने टिकट बनाने की बात कही। महिला ने बताया कि टीटीई ने कहा कि शौचालय के पास आओ। जब शौचालय के पास टिकट बनाने के लिए पैसे लेकर गई तो टीटीई ने उसके साथ छेड़छाड़ की।
इसके बाद महिला ने ट्रेन में सुरक्षा के लिए चल रही पुलिस टीम से टीटीई की शिकायत की जिसपर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। महिला नवादा की रहने वाली है और बोधगया में अपने परिवार संग रहती है।