बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले सरकार नौकरी और रोजगार के अपने तय लक्ष्यों को हर हाल में पूरा कर लेना चाह रही है ताकि वह वोटरों के बीच जाने में सहज हो सके। इसे लेकर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद कमान अपने हाथ में ले ली है। इसके तहत बिहार में करीब 1.60 लाख शिक्षकों की बहाली होगी। सीएम नीतीश ने TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने को लेकर आज बुधवार को निर्देश जारी किया है। सीएम नीतीश की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए। दरअसल, बिहार में शिक्षक भर्ती की TRE-4 परीक्षा करानी है जिसकी घोषणा सरकार ने पिछले साल ही की थी। टीआरई—3 की बहाली पूरी हो चुकी है। शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग पिछले कई महीनों से परीक्षा कराने की बात तो कर रहे, लेकिन जैसे—जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा, बेरोजगार छात्रों की अधीरता भी बढ़ती जा रही। सोशल मीडिया में तो यहां तक कहा जाने लगा कि चुनाव से पहले TRE-4 परीक्षा नहीं ली जाएगी।
ऐसे में बिहार के युवाओं को निश्चिंत करने के लिए सीएम नीतीश ने खुद कमान संभाल लिया और एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने हर हाल में चुनाव से पहले TRE-4 परीक्षा कराने की गारंटी दी। मुख्यमंत्री द्वारा सोशल मीडिया पर TRE-4 परीक्षा को लेकर दिये गए आश्वासन के बाद अब यह साफ हो गया कि बिहार में जल्द ही बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इन नियुक्तियों में राज्य की महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद सोशल मीडिया एक्स पर इस आशय की जानकारी देते हुए लिखा कि—’हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए टीआरई-4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा’।
इसके अलावा नीतीश सरकार ने युवाओं के सामने अपनी सरकार का विजन भी पेश किया। अभी कल ही कैबिनेट बैठक में आगामी पांच वर्षों में राज्य के युवाओं को एक करोड़ नौकरियां और रोजगार के अवसर प्रदान करने का संकल्प पास किया गया। साफ है कि TRE-4 परीक्षा हो या अन्य विभागों की रिक्तियां, विधानसभा चुनावों से पहले और बाद में भी सरकार राज्य के युवाओं के मामले में कोई कोताही नहीं करेगी। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ लिखा भी कि—’मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य में अब तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और लगभग 39 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है तथा 50 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी/रोजगार देने के लक्ष्य को निश्चित रूप से प्राप्त कर लिया जाएगा।’ मुख्यमंत्री की यह गारंटी TRE-4 परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक गारंटी ही है।