पटना : रेलवे ने बिहार को बंगाल और पंजाब से जोड़ने वाली ट्रेन संख्या 13413 बालूरघाट-बटिंडा फरक्का एक्सप्रेस का टाइमिंग के साथ ही स्पीड में बड़ा बदलाव किया है। हालांकि, बालुरघाट से अभयपुर तक के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन किऊल मोकामा और बाढ़ सहित कानपुर सेंट्रल से भठिंडा तक समय में बदलाव हुआ है। यह बदलाव शुक्रवार से प्रभावी रहेगा।
शुक्रवार से प्रभावी रहेगा बदलाव
दरअसल, भागलपुर से होकर बिहार के कुछ खास इलाकों को पंजाब और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली फरक्का एक्सप्रेस के समय और परिचालन गति में रेलवे ने बड़ा बदलाव किया गया है। ऐसे में आज यानी 26 जुलाई से कुछ स्टेशनों में समय में संशोधन करने के साथ रफ्तार में भी असर देखने को मिलेगा। अब ट्रेन संख्या 13413 बालूरघाट-बटिंडा फरक्का एक्सप्रेस के किऊल, मोकामा और बाढ़ सहित कानपुर सेंट्रल से भठिंडा तक में समय और गति दोनों में बदलाव हुआ है। इस समय में बदलाव शुक्रवार से प्रभावी रहेगा। पंजाब से आने पर यह ट्रेन भागलपुर देर रात 02:14 के स्थान पर सुबह 05:30 पर आएगी।