कानपुर के बाद अब राजस्थान के अजमेर में ट्रेन पलटने की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। यहां रेलवे ट्रैक पर उपद्रवी तत्वों ने एक क्विंटल वजनी सीमेंट ब्लॉक रखा दिया था। ट्रेन को पटरी से उतारने की नीयत ये भारी वजनी सीमेंट ब्लॉक सराधना से बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच रेल ट्रैक पर दो जगह रखे गए थे। इन दोनों जगहों के सीमेंट ब्लॉक से मालगाड़ी का इंजन टकराया भी जिससे दोनों जगहों पर ब्लॉक के दो टुकड़े हो गए। गनीमत ये रही कि मालगाड़ी बेपटरी नहीं हुई और ट्रेन का इंजन सीमेंट ब्लॉक को तोड़ते हुए आगे निकल गया।
दो जगहों पर रखा 1 क्विंटल वजनी ब्लॉक
इसके बाद रेल ड्राइवर की सूचना पर आरपीएफ ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सराधना और बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच 2 स्थानों पर सीमेंट के एक क्विंटल वजनी ब्लॉक रखे हुए मिले। मामले में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। सीमेंट ब्लॉक से टकराने की वजह से मालगाड़ी के इंजन को भी नुकसान पहुंचा है। राजस्थान में एक महीने में तीसरी बार ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश हुई है।