रोहतास के तिलौथू में आज सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत कुल तीन लोगों की मौत हो जाने की खबर है। मृतकों में ऑटो चालक चितरंजन यादव, 10 वर्षीय सोनाक्षी कुमारी और 8 वर्षीय आयुष कुमार शामिल हैं। यह दुर्घटना रोहतास के तिलौथू थाना क्षेत्र अंतर्गत रेड़िया गांव के समीप घटी। हादसे में ऑटो चालक की बहन सुनीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल पहुंचाया गया है जाहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जाती है। बताया जाता है कि हादसे का शिकार परिवार कहीं से वापस अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में उनके वाहन की एक तेज रफ्तार ट्रक से आमने—सामने की टक्कर हो गई।
बताया जाता है कि आज सोमवार की सुबह एक टेंपों पर सवार होकर परिवार के कुल चार लोग कहीं से अपने गांव रेड़िया लौट रहे थे। जैसे ही उनका वाहन गांव के समीप पहुंचने वाला था, राष्ट्रीय राजमार्ग 19 सी पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से उनके वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में टेंपो पर सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टेंपो के भी परखच्चे उड़ गए। जबकि टक्कर में गंभीर रूप से घायल चालक की बहन को स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हादसे के बाद सड़क पर भीड़ जमा हो गई और जाम लग गया। इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची तिलौथू थाने की पुलिस ने ऑटो और ट्रक को जब्त करते हुए तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। उधर जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की खबर टेंपो चालक के गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग और ग्रामीण वहां पहुंचे और घटनास्थल पर रोने लगे। लोगों ने समझा कर सबको ढांढस बंधाया। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।