दरभंगा में नए बन रहे बाईपास स्टेशन के निकट ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई है। तीनों एक ही परिवार की हैं और वे पटरी पर शौच के लिए गईं थी। इसी दौरान ट्रायल ट्रेन की चपेट में आने से तीनों महिलाओं की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ सहित सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना गोपालपुर गांव के पास रेल पटरी पर हुई। उस समय नवनिर्मित दरभंगा बाईपास स्टेशन पर देर रात ट्रेन के इंजन से स्पीड ट्रायल किया जा रहा था। गोपालपुर गांव की तीनों महिलाएं रेल पटरी के पास शौच करने के लिए बैठी ही थी कि इंजन की चपेट में आ गईं। मृतकों की पहचान रामबाबू पासवान की पत्नी बबीता देवी, श्याम पासवान की पत्नी ममता देवी और रामलगन पासवान की पत्नी देवकी देवी के रूप में हुई है।