पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद से ही जम्मू और कश्मीर में सेना का ऑपरेशन जारी है। आज सोमवार को पुंछ में सेना ने आतंकियों का ठिकाना तबाह किया जहां से कई IED, वायरलेस सेट और कपड़े बरामद हुए। इसके अलावा इस ठिकाने से जम्मू की जेलों का नक्शा भी मिला है जिसके बाद राज्य की जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुंछ के सुरनकोट में मारहोट गांव में आतंकियों का यह ठिकाना मिला। सुरक्षा बलों का कहना है कि यह आतंकियों के छिपने की जगह है। इस बरामदगी के बाद श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट बलवाल जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन जेलों में कई दुर्दांत आतंकी बंद हैं, जो हमलों में मदद करते हैं। इंटेलिजेंस अलर्ट के बाद यह कदम उठाया गया है।
इसबीच NIA ने जम्मू की कोट बिलावल जेल में लश्कर के ओवर ग्राउंड वर्कर्स निसार अहमद और मुश्ताक हुसैन से पूछताछ की। दोनों पहलगाम हमले के संदिग्ध हैं। दोनों को 2023 में डांगरी में हुए आतंकी हमले में भी गिरफ्तार किए गए थे। इस हमले में भी उन्होंने आतंकियों की मदद की थी। शक है कि पहलगाम अटैक में भी दोनों ओवर ग्राउंड वर्कर्स ने आतंकवादियों की मदद की थी। सूत्रों का कहना है कि खुफिया जानकारी के अनुसार, श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू के कोट भलवाल जैसी जेलों में आतंकी हमला हो सकता है। इन जेलों में कई हाई प्रोफाइल आतंकी और ओजीडब्ल्यू कैद हैं। खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इन सभी जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी है।
सूत्रों ने ये भी बताया कि इनपुट मिलने के बाद डीजी CISF ने रविवार को श्रीनगर में सुरक्षा ग्रिड के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की है। और समीक्षा के बाद जेलों की सुरक्षा को हाईअलर्ट मोड में किया गया है। आपको बता दें कि सीआईएसएफ ने अक्टूबर, 2023 में सीआरपीएफ से जम्मू-कश्मीर की जेलों की सुरक्षा का जिम्मा संभाला था। NIA ने पहलगाम आतंकी हमले में कथित संलिप्तता के लिए जम्मू जेल में बंद दो OGW निसार और मुश्ताक से पूछताछ की है। ये दोनों अप्रैल 2023 से जम्मू जेल में बंद हैं। दोनों को 1 जनवरी, 2023 को राजौरी जिले में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें दो बच्चों समेत 7 नागरिक मारे गए थे। जांच अधिकारियों का मानना है कि मुश्ताक और निसार को पहलगाम हमले की प्लान के बारे में पहले से जानकारी थी या उन्होंने इसमें मदद की थी तथा उनसे पूछताछ इसमें शामिल व्यापक आतंकवादी नेटवर्क का पता लगाने के कोशिश का हिस्सा है।