नीतीश कुमार के बेहद करीबी JDU सांसद के आवास को उड़ाने की धमकी के बाद एक RJD नेता पर प्राथमिकी की खबर है। सीतामढ़ी से JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर को यह धमकी RJD नेता राघवेंद्र कुशवाहा द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई। उन पर आरोप है कि शहर में कैंडल मार्च के दौरान उन्होंने सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और सांसद के घर को उड़ा देने की धमकी दी। बाद में अपने इस बयान वाले वीडियो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये वायरल किया। इसके बाद सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध शुरू किया तथा सांसद के डुमरा स्थित आवास को डायनामाइट से उड़ाने वाली धमकी को लेकर राजद नेता राघवेंद्र कुशवाहा के खिलाफ डुमरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी।
आरजेडी नेता राघवेंद्र कुशवाहा द्वारा सांसद पर दिए बयान को लेकर सुरसंड थाना क्षेत्र निवासी मनीष कुमार राउत ने डुमरा थाने में मामला दर्ज कराया है। इसमें राजद नेता और बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह निवासी राघवेंद्र कुशवाहा को आरोपित किया गया है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि राघवेंद्र कुशवाहा ने सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की और धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया। वायरल वीडियो में राघवेंद्र कुशवाहा सांसद के डुमरा स्थित आवास को डायनामाइट से उड़ा देने की बात कह रहे हैं।
पुलिस को दिये अपने आवेदन में मनीष कुमार ने कहा है कि 22 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता राघवेन्द्र कुशवाहा द्वारा सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर के सम्बन्ध में आपत्तिजनक, अपशब्द और धमकी भरे शब्द का प्रयोग करते हुए बयान सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जो फेसबुक पर देखा जा सकता है। सांसद के विषय में सरेआम कहा जाना कि उनके डुमरा स्थित आवास को डायनामाइट से उड़ा देंगे, यह एक आपराधिक बयान है और इसके लिए उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। डुमरा पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है। इधर खबर है कि इस धमकी मामले में बहुत जल्द सीतामढ़ी सद देवेश चंद्र ठाकुर प्रेस वार्ता करेंगे।