बिहार में चोरों ने गजब कारनामा कर दिखाया। आम लोग तो आम लोग, चोरों ने थाने से पुलिस की ही जीप चुरा डाली है। यानी अब सबको सुरक्षा देने का दावा करने वाली बिहार पुलिस खुद भी सुरक्षित नहीं रही। मामला दरभंगा के बिरौल का है जहां थाना परिसर में लगी इंस्पेक्टर साहब की जीप पर ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया। आश्चर्य यह कि थाने में मौजूद अफसरों और जवानों को काफी देर तक इस चोरी की भनक भी नहीं लगी।
दरभंगा के बिरौल थाने की घटना
इसबीच जब इंस्पेक्टर सुरेश राम को कहीं जाना हुआ तो उन्होंने देखा कि उनकी जीप थाना परिसर से गायब है। इसके बाद हड़कंप मच गया। तमाम अफसर और पुलिस वाले इंस्पेक्टर साहब की जीप खोजने में लग गए। सीसीटीवी को खंगाला जाने लगा। पूरा पुलिस महकमा चोरी गई जीप की तलाश में लग गया। चारों तरफ जवान और सिपाही दौड़ाये गए। लेकिन जीप कहीं मिल नहीं रही थी। सभी हैरान थे कि आखिर थाने से पुलिस की जीप गायब करने का कारनामा किसने और कैसे अंजाम दिया।
1 किमी दूर सड़क से नीचे खेत में मिली जीप
अभी ये सारी पुलिसिया कवायद चल ही रही थी कि तब कुछ ग्रामीण दौड़े हुए थाने पर पहुंचे। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी कि साहब एक लावारिस जीप सड़क से नीचे हमारे खेत में खड़ी है। इसके बाद पुलिस वाले भागे—भागे करीब एक किलोमीटर दूर उस खेत में पहुंचे तो देखा कि वहां इंस्पेक्टर साहब की जीप खड़ी थी। खेत थाने से करीब एक किलोमीटर दूर एक हाईस्कूल के पास सड़क के नीचे खेत में उतरी हुई थी। इधर सीसीटीवी और बाकी जांच के बाद पुलिस ने बताया कि चोर की पहचान हो गई है। यह बिरौल के ही एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने किया है। अब पुलिस उस मंदबुद्धि शख्स को ढूंढ रही है।