सीतामढ़ी के डुमरा थानांतर्गत लगमा गांव के एक खेत में अपनी फसल की रखवाली कर रहे किसान की बेरहमी से हत्या कर देने की खबर है। घटना गांव के पास स्थित लगमा पेट्रोल पंप के बगल की है। वहां खेत में लगी अपनी कद्दू की रखवाली कर रहे किसान ने जब एक व्यक्ति को कद्दू चुराते देखा तो उसने इसका विरोध किया। इसपर उस शख्स ने किसान को खूब पीटा और उसकी आंखें निकाल हत्या कर दी।
किसान की पहचान सुरेंद्र साह (40), पुत्र मौजे साह के रूप में की गई है। किसान के शव पर ईंट से कूचने और चाकू से गोदने के भी निशान प्रत्यक्ष हैं। डुमारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पेट्रोल पंप के पास स्थित अपनी 5 कट्ठा जमीन पर किसान सुरेंद्र साह ने कद्दू की फसल लगाई थी। वह उसी की रखवाली कर रहा था क्योंकि पिछले कुछ दिनों से उसके कद्दू चोरी हो रहे थे।