भोजपुरी सिनेमा के स्टार सिंगर और एक्टर पवन सिंह के घर में चोरी का मामला सामने आया है। जनकारी मिली है कि चोरों ने आरा के न्यू मारुति नगर स्थित पवन सिंह के घर से ज्वैलरी और कैश समेत कई अन्य सामान उड़ा लिया। चोर घर की खिड़की को उखाड़कर अंदर प्रवेश कर गए और लगभग 15 लाख रुपए के जेवर, 15 हजार कैश और लाइसेंसी राइफल की 30 गोलियां लेकर फरार हो गए। चोर अपने साथ कुछ महंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी ले गए। घटना के समय पवन सिंह के बडे़ भाई रानू सिंह के सास-ससुर घर में ही थे। वारदात को बीते रात को अंजाम दिया गया। जब अगली सुबह पवन सिंह के भाई और परिवार के अन्य लोग सोकर उठे तो उन्हें चोरी के बारे में मालूम हुआ।
इसके बाद पवन सिंह के भाई रानू सिंह ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। प्राथमिकी में कहा गया कि चोरी की ये वारदात आरा नगर थाना क्षेत्र के न्यू मारुति नगर इलाके में स्थित पवन सिंह के निजी आवास पर देर रात हुई। यह चोरी एक्टर के आरा के मझौंवा वार्ड नंबर 5 में उनके दूसरे घर में हुई। उस समय घर में पवन सिंह के सास ससुर कलावती देवी और सुनील कुमार सिंह भी घर में मौजूद थे। घरवालों ने यह भी देखा कि खिड़की को पेचकस से तोड़ा गया था। चोर पवन सिंह की राइफल नहीं ले जा सके, जो गनीमत रही। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। जो ज्वेलरी चुराई गई उसमें दो कंगन, लक्ष्मी चैन, नवाबी चैन, मंगलसूत्र, दो सिकड़ी, दो अंगूठी और चार जोड़ी छागल शामिल हैं।
बताया जाता है कि घर में पवन सिंह का स्टूडियो भी है, लेकिन चोर वहां नहीं पहुंचे। यह भी सामने आया कि चोरों ने खिड़की को पहले काटा फिर उसे उखाड़ कर अलग कर दिया। इसके बाद उन्होंने घर के अंदर रखी अलमारी और लॉकर को निशाना बनाया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को दबोच लिया जाएगा। कयास लगाया जा रहा है कि यह चोरी पहले से प्लान की गई थी। चोरों को घर के भीतर की जानकारी पहले से थी। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का यह भी मानना है कि जिस तरह से इतनी सफाई से चोरी की गई है, यह किसी पेशेवर गिरोह का काम लग रहा है।