नालंदा के हिलसा में एक टेंट संचालक की ईंट पत्थर से कूंचकर हत्या करने और फिर शव को शौचालय की टंकी में दफन करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान चिकसौरा थाने के दामोदरपुर गांव निवासी टेंट संचालक संतोष कुमार के रूप में की गई है। हत्या के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन लोग इसे अवैध संबंध का नतीजा बता रहे हैं। घटना को इंदौत गांव में अंजाम दिया गया है।
मृतक के भाई ने बताया कि दामोदर पुर गांव में संतोष प्रसाद की टेंट दुकान है। मरांची गांव निवासी विक्कू चौधरी ने शादी के लिए संतोष प्रसाद से टेंट बुक कराया था। इसी सिलसिले में उसे बुलाया और इंदौत गांव में एक परिचित के घर रुकने को कहा। रात में वहां संतोष प्रसाद अपने बेटे के साथ रुका था और रात को वहीं उन्हें मछली व दारू पिलाई गई। आधी रात के बाद विक्कू चौधरी ने संतोष प्रसाद की पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी और उसके शव को जगलाल चौधरी के घर में बने शौचालय में दफना दिया।
सुबह जब संतोष के पुत्र ने पिता की खोजबीन की तो विक्कू चौधरी ने उसके एकंगरसराय जाने की बात कही। फिर उसका भी गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान वह किसी तरह से जान बचाकर भाग गया। उसने गांववालों को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस को सूचना दी गई जिसने विक्कू चौधरी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ किया तो उसे सारी कहानी बताई।