राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक नया पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किया है। उन्होंने आज शनिवार सुबह राजा हरिश्चंद्र और पांडवों का जिक्र करते हुए लिखा, ‘सत्य के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति होता है सदा विजयी। हमें सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। सत्य का मार्ग कठिन अवश्य है, पर विजय सदा सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की होती है। राजा हरिश्चंद्र ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को दोबारा प्राप्त किया। पाडवों ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए कौरवों को युद्ध में हराया था।’ इससे पहले तेज प्रताप ने बीते दिन एक और वीडियो पोस्ट साझा किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘हमारे सभी सपने साकार हो सकते हैं; यदि हममें उन्हें पूरा करने का साहस हो।’
तेज प्रताप के इस ताजा पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। अनुष्का यादव प्रकरण को लेकर तेज प्रताप को परिवार और पार्टी से लालू यादव ने पहले ही छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। तेज प्रताप पर जब से यह एक्शन हुआ है तब से वह सोशल मीडिया एक्स और फेसबुक पर रोज नए-नए पोस्ट लिखकर शेयर कर रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि सत्य का रास्ता चुनने वालों की हमेशा जीत होती है। हमेशा सच की रास्ता पर चलना चाहिए। सत्य का मार्ग कठिन अवश्य है पर विजय सदा सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की होती है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने दो तस्वीरें भी शेयर कीं। जिसमें वह आम लोगों की समस्याएं सुनते दिख रहे हैं।
मतलब साफ है कि तेज प्रताप अपने परिवार और पार्टी वालों को यह संदेश दे रहे हैं कि वे झुकने वाले नहीं हैं और आगामी चुनाव में वे जनता के दरबार में न्याय के लिए जा सकते हैं। तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी और कटाक्ष के रूप में वह किसी अपने पर हमला कर रहे हैं। चाहे उन्हें पार्टी से छह सालों के लिए निष्कासित कर दिया गया हो, लेकिन वह चुनाव को लेकर गंभीर और एक्टिव हैं। अभी कल ही उन्होंने एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर डाला था जिसमें वह अपने ऑफिस में जाते दिख रहे थे। इसके साथ उन्होंने एक लाइन भी लिखी थी जिसमें अपने सपने को सच करने की बात कही।