राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव बिहार के चुनावी टेंशन से पहले शांति की तलाश में मालदीव जा पहुंचे हैं। वो वहां रिलैक्स होने गए हैं। इस दौरान तेज प्रताप ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला है जिसमें वे समुद्र किनारे ध्यान करते हुए दिख रहे हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला हैं और सबकी नजरें तेज प्रताप पर टिकी हैं। लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सात दिन के मालदीव ट्रिप पर गए हैं। कोर्ट ने तेजप्रताप को 17 से 23 मई तक मालदीव जाने की इजाजत दी थी।
तेज प्रताप यादव द्वारा इंस्टाग्राम पर मालदीव से डाले गए अपने वीडियो में दिख रहा है कि वो समुद्र के किनारे बने एक टूरिस्ट हट के बाहर ध्यान लगा रहे हैं। बैकग्राउंड में ‘ओम नमः शिवाय’ का मंत्र सुनाई दे रहा है। तेज प्रताप ने इंस्टाग्राम के इस वीडियो में लिखा है कि- ‘शांति जीवन में जरूरी चीज है। हम लगातार शांति खोजते हैं क्योंकि इसके बिना जीवन में अफरातफरी मच जाती है। ध्यान और आत्मचिंतन से हमें अपनी सोच और भावनाओं की गहरी समझ आती है। इससे अपार खुशी मिलती है और लगता है कि कुछ पूरा हुआ। बहते पानी की आवाज में अद्भुत ताकत है। ये हमें प्रकृति की स्थिरता की याद दिलाता है और अपनी ऊर्जा को सही तरफ लगाने में मदद कर सकता है। ये हमें खुद से और अपने आसपास की चीजों से तालमेल बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है’।
तेज प्रताप यादव का मालदीव में ध्यान लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि तेज प्रताप यादव इस बार विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। अभी वह समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से विधायक हैं। लेकिन वह पुन: महुआ से चुनाव लड़ने की बात कई बार कह चुके हैं। इसके अलावा लालू परिवार में भी उन्हें उचित तवज्जो नहीं मिलने की बात सामने आती रही है। इसी सबके बीच भाजपा तेज प्रताप के जरिये राजद और महागठबंधन में फूट डालने की जुगत में है।