बिहार विधान सभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर लालू यादव के बड़े बेटे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेजप्रातप यादव ने महुआ पहुंचकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि महुआ के माता एवं बहनों एक बार हमें मौका देने का काम कीजिए, हम अब यहां पर आ गए हैं। हम हर समस्या को दूर कर देंगे। वहीँ, तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव को खुली चुनती देते हुए कहा कि हम बांसुरी बजाकर उनको बता देंगे कि कौन अर्जुन और कौन कृष्ण है। साथ कि तेजप्रताप ने महुआ के वर्तमान विधायक मुकेश रोशन को बहरूपिया बता दिया है।
तेजप्रताप यादव ने महुआ के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर बहरूपिया आपके यहां आता है तो उसे झुनझुना दे दीजिए। जब-जब हम महुआ आते हैं तब-तब यहां का बहरूपिया विधायक रोने लगता है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि महुआ के परसौनीया में एक सब्जी मंडी है। अगर हम विधायक बनते हैं तो सब्जी मंडी के लिए एक अलग ही बिल्डिंग बना देंगे। सड़क किनारे सब्जी बेचने वाली महिलाओं को भी बढियाँ बिल्डिंग मिल जाएगी। हमारे अंदर सामाजिक न्याय के पुरोधा लालू यादव का खून है, आप हमको जिताने का काम करते हैं तो आप लोग लालू प्रसाद को जीतने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि महुआ के माता एवं बहनों एक बार हमें मौका देने का काम कीजिए, हम अब यहां पर आ गए हैं। बिजली की समस्या है तो आप हमें जिताइए हम बिजली फ्री करने का काम करेंगे। महुआ में मेडिकल कॉलेज हमने ही दिया हैं। मेडिकल कॉलेज बनाने से कितना विकास हुआ है। आपलोग हड़बड़ाइये नहीं हम पूरा विकास करेंगे। मौजूदा विधायक मुकेश रौशन पर हमला करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि बहरूपिया तो चाहता ही है कि महुआ का लोग हड़बड़ाकर उसे वोट दे दें लेकिन हड़बडाइए नहीं।