तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव का एक वीडियो आज बुधवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर टेकऑफ कर रहा है। जबकि तेजप्रताप यादव बस में बैठकर रनवे की तरफ जा रहे हैं। इसीबीच वे तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर की ओर देखते हैं। लेकिन अगले ही पल तेजस्वी के साथ संजय यादव को बैठे देखकर तेजप्रताप यादव तपाक से कहते हैं-‘अरे! इसमें तो जयचंदवा बैठा है’। दरअसल 2025 के विधानसभा चुनाव ने सियासत में लालू यादव परिवार के रिश्तों की परते भी पूरी तरह खोल दी हैं। लालू—राबड़ी देवी के बेटे इस चुनाव में अलग-अलग हैं।
जहां तेजप्रताप यादव पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाकर चुनाव मैदान में हैं, वहीं तेजस्वी यादव पिता की बनाई पार्टी आरजेडी का नेतृत्व कर रहे हैं। लालू की विरासत के लिए दोनों भाई एकदूसरे से जूझ रहे हैं और इसमें वे रिश्तों की तनिक भी परवाह नहीं कर रहे। जहां तेजस्वी तेजप्रताप को महुआ में पटखनी देने पर तुले हुए हैं, वहीं तेजप्रताप ने राघोपुर में तेजस्वी की जमीन खोद दी है। इसी सब के बीच चुनाव प्रचार के लिए आते—जाते एयरपोर्ट पर लिए गए दोनों भाइयों के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन सभी वीडियो में दोनों के सियासी विरासत और रिश्तों की जंग अब साफ—साफ दिखने लगी है। इन्हीं वीडियो में एक तो उनके बीच का मुंह फेरने वाला वीडियो है। अब यह दूसरा उड़ान के समय का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस नए वीडियो में दिख रहा है कि तेजप्रताप यादव बस में सवार होकर रनवे पर जा रहे हैं। तभी सामने से एक हेलीकॉप्टर टेकऑफ कर रहा होता है। तेजप्रताप यादव के साथ मौजूद एक शख्स कहता है-‘तेजस्वी जी का जहाज चालू है’। इसपर तेजप्रताप यादव पहले बस की सीट से ऊठकर सामने ध्यान से देखते हैं। फिर कहते हैं-‘तेजस्वी जी का जहाज थोड़े है, वह तो सिर्फ उसपर सवार हैं’। तेज प्रताप यादव फिर कहते हैं-‘आप हमारे साथ हैं या उनकी टीम में हैं’। साथ वाला शख्स कहता है-‘नहीं सर हम आपकी टीम में हैं’। इसपर तेजप्रताप कहते हैं-‘हां तो हमारी चर्चा कीजिए’। इसके बाद तेजप्रताप यादव ध्यान से तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर की ओर देखते रहते हैं। जब हेलीकॉप्टर उनके नजदीक से गुजरता है तो वह कहते हैं-‘अरे!! इसमें तो जयचंदवा भी बैठा है’।