लालू परिवार और पार्टी से बेदखली के दो दिन बाद आखिरकार तेज प्रताप यादव की चुप्पी आज टूट गई। आज भतीजे के जन्म के बाद तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी यादव को बधाई दी। सोशल मीडिया पर अपने भाई और भतीजे की तस्वीर शेयर करते हुए पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने लिखा कि श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राजश्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार।
दरअसल, बीते दिनों तेज प्रताप यादव के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से पोस्ट शेयर किया गया जिसमें तेज प्रताप एक लड़की के साथ दिख रहे थे। इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया। लेकिन आज तेजस्वी यादव के पुत्र के जन्म के बाद पार्टी और परिवार से बाहर निकाले जाने के बाद भी तेज प्रताप यादव परिवार को नहीं भूले। पार्टी से निकाले जाने के बाद तीन दिनों तक चुप्पी साधे रखने वाले तेज प्रताप यादव ने अपने भतीजे के जन्म पर अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को बधाई दी।
दूसरी ओर तमाम अन्य दल के नेताओं की ओर से भी तेजस्वी यादव को फिर से पिता बनने पर बधाई दी गई। बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा, “पुत्ररत्न की प्राप्ति होने पर माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!” उधर विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी बधाई दी है। अपने फेसबुक पोस्ट में सहनी ने लिखा, “नेता प्रतिपक्ष और मेरे छोटे भाई तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न प्राप्ति पर दिली मुबारकबाद।