डिप्टी सीएम रहने के दौरान मिले सरकारी बंगले को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हाल ही में खाली किया, जिसे लेकर भाजपा ने उनपर बंगले का सामान चोरी करने का आरोप लगाया था। अब इसी को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि ये सब लोग झूठ बोल रहे हैं और मैं इसके लिए इन सबको लीगललीगल नोटिस, तेजस्वी यादव, बंगले से चोरी, नेता-पत्रकार, भाजपा नोटिस भेजूंगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि जिन—जिन लोगों के मेरे ऊपर बंगले से सामान चोरी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं, उनको मैं लीगल नोटिस भेजूंगा। चाहे वो नेता हो या पत्रकार। किसी नहीं छोडूंगा।
ईडी-सीबीआई किसी से भी करवा लें जांच
भाजपा के बंगले से सामान चोरी के आरोप पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए ऐसा किया गया। जनता हमारे साथ है। सारे आरोप बेबुनाद हैं। मैं तो कहता हूं कि भाजपा इसकी जांच ईडी और सीबीआई से करवा लें। मेरे पास सारे वीडियो और सबूत हैं। अभी दो दिन पहले ही भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल ने आरोप लगाया था कि उप मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव को 5 देशरत्न मार्ग का जो बंगला आवंटित किया गया था, उससे निकलते समय वह सोफा-कुर्सी, एसी और यहां तक कि नल की टोंटी तक उखाड़ ले गए।