बिहार में राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने नवादा की जनता से महागठबंधन को वोट देने की अपील करते हुए अगले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को बतौर पीएम फेस उतारने का वादा कर दिया। नवादा में वोट अधिकार यात्रा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अगली बार राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। उन्होंने वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के मुद्दे पर चुनाव आयोग और भाजपा को जमकर घेरा। तेजस्वी ने कहा कि चुनाव आयोग और भाजपा लोगों के अधिकार छीनने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल—तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा तीसरे दिन नवादा जिले में पहुंची है। सुबह नवादा के वजीरगंज स्थित पुनावा हनुमान मंदिर में दर्शन की योजना के बावजूद राहुल गांधी वहां नहीं पहुंचे जिससे स्थानीय लोग निराश होकर बीजेपी के समर्थन में नारे लगने लगे।
राहुल गांधी के साथ नवादा पहुंचे तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी वाले लोगों से वोट का अधिकार छीनना चाहते हैं। इलेक्शन कमीशन और बीजेपी के लोग सोचते हैं कि हम बिहारियों को चूना लगा देंगे, लेकिन एक बिहार सब पर भारी होता है। चूना तो हम बिहारी खैनी में रगड़ के फेंक देते हैं। वहीं नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अचेत अवस्था में हैं। इस बार के चुनाव में 20 साल पुरानी खटारा सरकार को उखाड़ फेंकना है। तेजस्वी हर जाति और हर धर्म को एक साथ लेकर चलेगा। आगे उन्होंने कहा कि यह सरकार हमारे नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।
इसबीच राहुल गांधी ने नवादा में यात्रा के दौरान सुबोध कुमार नाम के एक वोटर को बुलाया जिसका SIR की प्रक्रिया के तहत नाम कट गया था। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में कैसे लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है, यह देखा जा सकता है। आगे उन्होंने कहा चुनाव आयोग और बीजेपी के बीच में पार्टनरशिप चल रही है और यह दोनों वोट चोरी कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और इलेक्शन कमिश्नर मिलकर लोगों से वोट का अधिकार छीन रहे हैं। मैं, तेजस्वी और बाकी जो नेता खड़े हैं हम आपको कहना चाहते हैं कि बिहार का एक वोट चोरी नहीं करने देंगे। यात्रा के तीसरे दिन यानी आज राहुल गांधी को वजीरगंज के पुनावा हनुमान मंदिर में दर्शन कर अपनी यात्रा प्रारंभ करनी थी। लोगों में काफी उत्साह था लेकिन राहुल और तेजस्वी वहां पहुंचे ही नहीं और उनका काफिला आगे निकल गया। इसके बाद लोगों में काफी गुस्सा देखा गया और वहां मौजूद स्थानीय युवाओं ने बीजेपी जिंदाबाद के नारे भी लगाए।