पटना : लोकसभा के पहले चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और लालू के लाल तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है। इसबार 400 पार है तो यह पहले ही दिन फ्लॉप रहा। इसमें कहने वाली कोई बात नहीं, हम कुछ नहीं कह सकते हैं। बस इतना ही कह सकते हैं कि वे लोग कुछ भी कहा सकते हैं और 4 सौ, 4 हजार और 4 लाख भी पार कर लेंगे। लेकिन, आपलोग खुद देख सकते हैं कि भाजपाई फिल्म पहले ही दिन पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है।
आगे तेजस्वी ने तंज करते हुए कहा कि कंठ की हांडी एकबार ही चढ़ता है बार-बार नहीं। इस बार पहले ही चरण में सबसे काम वोटिंग बिहार की सभी चार सीटों पर हुई है। उसके बाद का जो हम लोगों ने फीडबैक लिया तो पता चला कि जो वोट पड़ा हैं उसके अनुसार महागठबंधन के पक्ष में ज्यादा वोट पड़े हैं।
वहीं, पीएम मोदी पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कम वोटिंग के बाद भी पीएम मोदी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन सच क्या है उनको भी मालूम है। लेकिन वह उतना ही बोलते हैं जितना उनको लिखकर मिलता है। बिना टेलिप्रोम्प्टर के वह कुछ नहीं बोल सकते हैं। इसलिए वह क्या बोलते हैं, उससे जनता को अधिक फर्क नहीं पड़ता है।