पटना : देशरत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर आज सोमवार को आरजेडी कार्यालय में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी को बाबा साहब का विरोधी बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और NDA गठबंधन पर तीखा निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ओर से सीएम फेस को लेकर भी तंज कसा है।
दरअसल, बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान का निर्माण किया है। और आज उनकी विचारधारा पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता चलते हैं। वहीँ, बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग गोडसे को मानाने वाले हैं। वही गोडसे जिन्होंने बाबा साहब के विचारों का विरोध करते हुए संविधान को नहीं माना।
गृह मंत्री अमित शाह के बयानों का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि लोकसभा में गृह मंत्री जी ने जो बाबा साहब को लेकर बयान दिया था वो उनके दिल से निकला हुआ बयान था। ये लोग कभी भी बाबा साहब को सम्मान नहीं दे सकते दिखावे के लिए आज उनकी जयंती मना रहे हैं। वही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी अब अचेत अवस्था में चले गए हैं, बीजेपी के दबाव में किसी तरह से काम चल रहा है।
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विस चुनाव लड़ने की बात पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी में कौन नहीं चाहता कि वह सीएम बने। हर दो दिन बाद दूसरे चेहरे के नाम की चर्चा होने लगती है। बिहार में इस बार एनडीए की खटारा गाड़ी नहीं चलेगी। बिहार में इस बार महागठबंधन की सरकार बनने वाली है। जनता ने सब तय कर लिया है।