पटना : आरा पहुंचे बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने शरबबंदी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कारगर नहीं है, आये दिन जहरीली शराब से मौत की खबरें आते रहती है। अब तो पुलिस प्रशासन भी मौत का अकड़ा छुपाने में जुटी हुई है। और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ लीपापोती कर दिया जाता है।
मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश सरकरा पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में जहरीली शराब से लोगों की जाने जा रही है, पुलिस-प्रशासन आकड़ा छुपाकर करवाई के नाम पर लीपापोती कर देती है। वहीँ, उनकी सरकार आने पर शराबबंदी ख़त्म करने के सवाल पर तेजस्वी यादव कहा कि इस पर समीक्षा होगी और आगे जो निर्णय होगा उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।