पटना : 2025 में होने वाली आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टी अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार से महागठबंधन का अगुवाई करने वाली राजद भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पार्टी विधायकों-सांसदों और नेताओं की मेगा मीटिंग बुला ली है तो वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पिछला प्रयोग दोहराने की कोशिश में इस बार भी यात्रा पर निकल रहे हैं।
राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा बुलाई गई मीटिंग में राजद के सभी सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों और तेजस्वी यादव के साथ ही पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होने वाले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी से यह पता चल रही है कि इस मीटिंग का एक ही मकशद ही कि तेजस्वी यादव के आगामी आभार यात्रा को सफल बनाने के साथ ही लोगों को अपनी पार्टी की ओर आकर्षित करना। तेजस्वी यादव 10 सितंबर से 17 सितंबर तक आभार यात्रा करेंगे और इस दौरान वो मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी जाएंगे।