Patna : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान इस वक्त सुर्खियों में है।वो बोलते दिखाई दिए है कि हम हर जगह नामांकन में जा रहे है, ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है और चौकाने वाला रिजल्ट देने का काम करेंगे। आगे कहा कि हम अभी सारण रहे है क्योंकि बहन का नामांकन है और ये हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
अमित शाह के बिहार दौरे पर सवाल के जवाब में कहा कि जो लोग बार-बार डर रहे है वही बार-बार आ रहे है। हमलोग सब का स्वागत करते है, लेकिन प्रधानमंत्री इतने झूठे है उन्होंने बिहार के लोगों को इतना झूठ बोला है कि बिहार की जनता समझती है। उन्होंने बिहार को सिर्फ ठगा है काम नहीं किया।