पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आज RJD के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव की रणनीति के साथ ही कई अहम मुद्दे को लेकर फैसले लिए गए हैं। इसमें बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को राजद सुप्रीमो लालू यादव के बराबर का अधिकार दिया जाएगा। इसके बाद जो सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है, वो है राजद विधायक तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की है।
दरअसल,आज राजद का राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी। बैठक ख़त्म होने के बाद तेजस्वी यादव अपनी गाड़ी में बैठने आये तो उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने स्टेरिंग की कमान संभाल ड्राइव करने लगे। इसके बाद से कई राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, तेज प्रताप पहले भी कह चुके हैं कि वह सारथी कृष्ण हैं और उनके भाई अर्जुन और इस महाभारत की लड़ाई में उनकी जीत होगी। इससे पहले भी राज्य की सियासत में शकुनि और अर्जुन का मुद्दा भी छेड़ा था।
मालूम हो कि, राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बैठक से ठीक पहले खुद को बिहार का अगला मुख्यमंत्री घोषित कर दिया था। कारण कि, उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की अटकलें थीं। तेज प्रताप ने एक वीडियो के जरिए यह ऐलान किया कि वे सरकार गिराने वाले हैं और अगले सीएम वही बनेंगे। वहीं, बैठक से निकलते ही इस तरह से ड्राइविंग सीट संभालना कुछ ज्यादा ही रोचक लग रहा था।