पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के लाल पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर से तीखा हमला करते हुए कहा कि आरक्षण वाले मुद्दे पर प्रधानमंत्री जी को अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए। उनको आरक्षण, मंडल कमीशन और संविधान को लेकर जनता में भ्रम नहीं फैलाना चाहिए। साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि इसबार NDA भारी मतों से हार रही है। हमलोग इसबार सरकार बना रहे हैं।
मोदी जी को ज्ञानवर्धन करा रहे
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अपना ज्ञानवर्धन कर के फैक्ट के आधार पर लोगों के बीच अपनी बातों को रखना चाहिए। हम उनको खुला पत्र लिखकर और ट्वीट कर के सच बताने की कोशिश की है ताकि उनको पता चल सके कि सच क्या है साथ ही ज्ञानवर्धन हो सके। नहीं तो वो लोगों के बीच जाकर कुछ भी बोले देते हैं। अब तो ऐसा हो गया है कि कोई उनकी बातों को भी सुनना नहीं चाहता है। हम लोग मुद्दे की बात करते हैं तो लोगों का समर्थन मिल रहा है। इसबार बिहार ही नहीं पूरे देश से भाजपा का सफाया हो जाएगा।
1 जून को विपक्षी गठबंधन की बैठक
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार आगमन को लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा अच्छी बात है राहुल जी आ रहे हैं। उनके आगमन की तैयारी है और हमेशा रहती है। मुझे तो यही कहना है कि भाजपा हर चरणों में काफी मार्जिन से हार रही है। हम लोग जीत रहे हैं। इस बार इंडी एलायंस की सरकार बनने जा रही है। वहीँ, सातवें चरण के चुनाव के दिन विपक्षी गठबंधन की बैठक को लेकर तेजस्वी भी ने कहा कि बैठक हो रही है और हम वहां जा रहे हैं। यह बैठक एक जून को तय किया गया है।