बिहार में शिक्षकों के लिए नई ट्रांसफर नीति तय कर ली गई है। इसके लिए गठित शिक्षा विभाग की कमेटी ने तय किया है कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए अब एक समेकित नीति के तहत पोस्टिंग की जाएगी। कमेटी ने बैठक में शिक्षकों से संबंधित अन्य प्रस्ताव की भी सिफारिश की है। अब इसे शिक्षा विभाग को सौंपा जाएगा जहां से कैबिनेट मंजूरी के बाद लागू कर दिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार ट्रांसफर की नई प्रस्तावित नीति में मानवीय पहलुओं को देखते हुए गंभीर रोग से पीड़ित शिक्षकों या उनके आश्रित गंभीर रोग से पीड़ित हों तो उन्हें राहत देने पर गौर किये जाने की सिफारिश की है। ऐसे शिक्षकों की पदस्थापना उनकी सुविधा के हिसाब से की जाएगी। पति-पत्नी दोनों शिक्षक हैं और दोनों का पदस्थापन एक स्कूल में संभव नहीं है तो आसपास के स्कूलों में किया जाएगा।