दरभंगा में आज बुधवार की सुबह स्कूल जा रहे एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मंसूर आलम के रूप में की गई है जो वारदात के वक्त सुबह—सुबह साइकिल से स्कूल जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर आये हत्यारों ने उसे बीच सड़क पर गोली मार दी। मौके पर ही शिक्षक की मौत हो गई। मृतक मंसूर आलम दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर में 15 साल से शिक्षक थे। बताया जाता है कि वह मूल रूप से मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के तीसी परसौनी गांव का रहने वाला था। रोज की तरह आज भी जब वह साइकिल से स्कूल जा रहा था, तभी उसकी घेरकर हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक अपने स्कूल से करीब दो किमी दूर भरवाड़ा शंकरपुर में किराए के घर में परिवार के साथ रहता था। आज वह सुबह में साइकिल से स्कूल जाने के लिए रोज की तरह निकला। रास्ते में निस्ता गांव के पास बाइक पर आये हमलावरों ने उसे घेर लिया। हत्या की वारदात को सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा-कमतौल पथ पर अंजाम दिया गया। गोली लगते ही शिक्षक अपनी साइकिल से सड़क पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह-सुबह हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। शिक्षक का शव सड़क के किनारे पड़ा था।
घटना के बाद शिक्षक की पत्नी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। एसडीपीओ सदर ने बताया कि शिक्षक को दो गोलियां मारी गईं हैं। घटना सुबह करीब 6 बजे के आसपास की है। पुलिस मृतक के परिजनों और स्कूल के सहयोगियों से भी पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस ने बाइक से फरार हुए अपराधियों की तलाश के लिए जगह—जगह नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया है।