समस्तीपुर के शिवाजी नगर थानांतर्गत एक स्कूल के शिक्षक ने बड़ी बहन से इश्कबाजी के चक्कर में छोटी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। छोटी बहन टीचर और उसकी बड़ी बहन के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही थी। छात्रा के सिर में तब गोली मारी गई जब वह दरभंगा जिले के बहेड़ी थानांतर्गत एक स्कूल कम कोचिंग संस्थान में पढ़ने जा रही थी। हत्या के बाद वहां हंगामा मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षक के स्कूल और कोचिंग पर धावा बोल दिया और स्कूल, वहां खड़े स्कूली वाहन को आग के हवाले कर फूंक दिया। इसके बाद लोगों ने सड़क पर छात्रा का शव रख प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे दरभंगा–सिंघिया–रोसड़ा मुख्य मार्ग जाम हो गया। पुलिस के समझाने के बाद भी गुस्साई भीड़ शव को नहीं उठाने दे रही। मौके पर दरभंगा और समस्तीपुर जिले की चार थानों की पुलिस को बुलाया गया है।
मृतका की पहचान गुड़िया कुमारी (19 वर्ष), निवासी परसा गांव, तेलिया टोल (उत्तर परसा) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक ने छात्रा को पूर्व में गोली मारने की धमकी दी थी जिस पर छात्रा ने थाना में आवेदन भी दिया था। परिजनों का आरोप है कि आवेदन देने के बाद भी पुलिस ने कोई पहल नहीं की। बताया जाता है कि छात्रा गुड़िया बीपीएससी की तैयारी के लिए रोजाना दरभंगा जिले के बहेड़ी में कोचिंग जाती थी। उसका घर समस्तीपुर—दरभंगा जिले की सीमा पर स्थित है। सुबह वह पगडंडी होते हुए बगीचे के रास्ते से जा रही थी, तभी परसा और बघौनी गांव के बीच अज्ञात बदमाश ने उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों ने बहेड़ी के एक निजी हाई स्कूल के शिक्षक पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मृतका की बड़ी बहन के साथ आरोपी का प्रेम प्रसंग था, जिसका गुड़िया विरोध कर रही थी। इसी बात से नाराज होकर शिक्षक ने हत्या की साजिश रची। परिजनों के अनुसार, आरोपी शिक्षक पिछले कई महीनों से उसे धमकी दे रहा था। इस संबंध में दो–तीन महीने पहले शिवाजीनगर थाने में शिकायत भी की गई थी, लेकिन पुलिस ने इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। फिलहाल वहां तनाव फैला हुआ है और मौके पर रोसड़ा के डीएसपी पहुंचे हुए हैं। इस मामले में पुलिस की घोर लापरवाही की बात सामने आ रही है।