उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक राष्ट्रीय—अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काट कर हत्या कर दी गई। घटना जौनपुर के गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर का है। यहां जमीन विवाद को लेकर 17 वर्षीय किशोर ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की तलवार से गर्दन काट हत्या कर दी गई। घटना की खबर वायरल होते ही उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में कोहराम मच गया। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। अनुराग यादव स्थानीय राज इंटर कॉलेज में 12वीं की पढ़ाई कर रहा था और एक कुशल स्पेर्ट्समैन था। उसने चंदौली में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था।
घटना की सूचना पाकर डीएम-एसपी समेत कई आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे और गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने हत्यारोपी के पिता को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि आज बुधवार की सुबह ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव अपने घर के बाहर खड़े होकर ब्रश कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला लालता यादव अपने घर से तलवार लेकर आया और तलवार से ही उसकी गर्दन काट कर अलग कर दी।
घटना को अंजाम देकर लालता यादव मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
तत्काल थाना गौराबादशाहपुर सहित आसपास के थानों की पुलिस के साथ एसपी डाॅ अजय पाल शर्मा, सीओ केराकत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आदि अफसर घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक अनुराग अपने पिता रामजीत का इकलौता पुत्र था। मौके पर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी मौजूद हैं।
वारदात को कबीरूद्दीनपुर गांव में एक जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर अंजाम दिये जाने की बात कही जा रही है। युवक अनुराग यादव उम्र 17 वर्ष है। आज 30 अक्टूबर को सुबह दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद हुआ था। जमीनी विवाद ने खूनी जंग का रूप अख्तियार कर लिया और हत्यारे ने तलवार से किशोर की गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दी और मौके से फरार हो गया।