सामाजिक सौहार्द को बरकरार रखने के लिए प्रतिनिधियों ने दोहराया संकल्प
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अरवल राजेन्द्र कुमार भील की संयुक्त अध्यक्षता में ईद एवं रामनवमी पर्व 2024 के अवसर पर जिला शांति समिति एवं विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गई। ईद पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सभी पदाधिकारी एवं सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र के सभी पंचायतों में निरीक्षण करने एवं विधि व्यवस्था व सौहार्दपूर्ण स्थिति को सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी निदेशित किया गया कि पुलिस प्रशासन अलर्ट रहे, छोटे-छोटे बातों को लेकर साम्प्रदायिक विवाद होने की संभावना हो तो ऐसे स्थानों पर शीघ्र ही शांति समिति की बैठक करें।
अपने अपने क्षेत्रों के अंतर्गत सभी पदाधिकारी तत्पर रहे। अशांति फैलाने वालों पर पैनी नजर रखा जाय। जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों को जानकारी दी कि महत्वपूर्ण स्थलों पर रैपिड एक्शन टीम तैनात रहेगी। सभी अस्पताल के कर्मी भी तैयारी मोड में रहेंगे। क्विक रिस्पांस टीमों का भी गठन किया गया है। प्रशासन पूरी तरह सजग रहेगा। पुलिस द्वारा मद्य निषेध के साथ इनके सेवन पर भी प्रभावी रोक लगाने का प्रयास किया जाए, ताकि नशे के शिकार असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल न बिगाड़ा जाए।
इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सड़कों पर नमाज अदा नहीं किया जायेगा। ईद की नमाज के दौरान सभी मस्जिदों एवं ईदगाहों के पास अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी एवं दंडाधिकारी भ्रमणशील रहकर सारी स्थिति पर नजर रखेंगे। जिससे कि आपसी टकराव की संभावना क्षीण हो सके। सभी नमाज स्थल ,ईदगाह पर पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा। उपस्थित सामाजिक जनप्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दी गई कि कहीं भी किसी स्तर पर विधि व्यवस्था की समस्या जिले में अबतक नहीं हुई है।
अरवल जिला साम्प्रदायिक सौहार्द की हमेशा एक मिसाल पेश करता रहा है, यहाँ हिन्दू व मुस्लिम भाईचारें के साथ रहते है व एक दूसरे का त्योहारों का सम्मान करते है। ईद पर्व जिले में शांति सद्भाव एवं भाईचारा के माहौल में मनाते आ रहे है तथा उसी माहौल में मनाया जायेगा। बैठक में जिला नगर परिषद अध्यक्षा, आपूर्ति पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित
अरवल – भाजपा जिला कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने की । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी नवीन केशरी उपस्थित रहे । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी का कमल निशान का झण्डा को फहराया गया एवं साथ ही जनसंघ काल के वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता को अंग वस्त्र देकर स्वागत सम्मान किया गया।
हज़ारों कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशी मनाया, एक दूसरे को मिठाई खिलाया और भाजपा जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए 400 पार कराने के लिए उत्सुक दिखे । वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी नवीन केशरी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि बीजेपी अपने विकासवादी विजन, सुशासन और राष्ट्रवादी मूल्यों के प्रति हमेशा समर्पित रही है।
भाजपा की सबसे बड़ी शक्ति इसके कार्यकर्ता हैं, जो 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने में दिन-रात जुटे रहते हैं। देश की युवाशक्ति भाजपा को एक ऐसी पार्टी के रूप में देखती है, जो उनके सपनों को साकार करने के साथ ही 21वीं सदी में भारत को मजबूत नेतृत्व देने में सक्षम है। केंद्र हो या राज्य, हमारी पार्टी ने सुशासन को नए सिरे से परिभाषित किया है। हमारी योजनाओं और नीतियों ने देश के गरीब और वंचित भाई-बहनों को एक नई ताकत दी है। जो लोग दशकों तक हाशिए पर रहे थे, उन्हें अपने लिए भाजपा में उम्मीद की बड़ी किरण दिखी। भाजपा उनकी सशक्त आवाज बनकर सामने आई। हमने हमेशा समग्र विकास के लिए काम किया है, जिससे हर देशवासी का जीवन आसान बना है। हमारी पार्टी देश को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, जातिवाद, सांप्रदायिकता और वोट बैंक की राजनीति से मुक्त करने के लिए संकल्पबद्ध है।
दशकों तक शासन करने वाली पार्टियों ने इसी राजनीतिक संस्कृति को देश की पहचान बना दी थी। नए भारत में स्वच्छ और पारदर्शी शासन होने से विकास का लाभ आज बिना किसी भेदभाव के अंतिम पायदान पर खड़े गरीबों तक पहुंच रहा है। वहीं जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर देशभर के मेरे कर्मठ और परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। आज बीजेपी की उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है। मैं आज पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा देश की सबसे पसंदीदा पार्टी है, जो ‘राष्ट्र प्रथम’ के मंत्र के साथ जन-जन की सेवा में जुटी है।
एनडीए एक ऐसा गठबंधन है, जो देश की विविधता के खूबसूरत रंगों से सजा है। हमारी यह साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण है और मुझे पक्का विश्वास है कि आने वाले समय में हमारा यह गठबंधन और भी मजबूत होगा क्योंकि यह गठबंधन देश की प्रगति और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को साथ लेकर भारत को आगे ले जाने में विश्वास रखता है । जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि उन सभी महिलाओं और पुरुषों की कड़ी मेहनत, संघर्ष और बलिदान को भी श्रद्धाभाव के साथ याद किया, जिन्होंने सालों तक पार्टी के निर्माण में अहम भूमिका निभाई।
पीएम मोदी ने कहा कि वह आज विश्वास के साथ कह सकते हैं कि बीजेपी देश की पसंदीदा पार्टी है, जिसने हमेशा ‘नेशन फर्स्ट’ को जहन में रखकर काम किया है । संचालन जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने किया इस अवसर पर पूर्व विधान परिषद प्रो• रामकिशोर सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष रामविनय शर्मा व रामसुंदर शर्मा जिला महामंत्री रामाशीष दास लोकसभा सह संयोजक संजय शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता रामसिंहासन सिंह नागेन्द्र तिवारी,अश्वत्थामा शर्मा,सुरेन्द्र सिंह,नागेन्द्र तिवारी,हरेंद्र नारायण सिंह,सुरेन्द्र शर्मा,राजेश्वर तिवारी,जगदीश यादव,आनंद चन्द्रवंशी, भास्कर कुमार,शंकर सिंह,सुनिता सिन्हा,गुड्डी कुमारी,मुन्नी चन्द्रवंशी,कुर्था मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा,करपी मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह,तेलपा मंडल अध्यक्ष मुकेश भगत,अरवल ग्रामीण गुड्डू चन्द्रवंशी,अरवल नगर चंदन खत्री सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।
जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ने स्वजनों को दिया सांत्वना
करपी,अरवल: थाना मुख्यालय से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित खजुरी टोला लखी बाग गांव निवासी मृतक इंडियन पेट्रोल पंप मैनेजर राजेश कुमार के स्वजनो से मुलाकात कर जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ने सांत्वना दी ।उन्होंने मृतक के स्वजनो से बात की। स्वजनो ने बताया कि हम लोग अत्यंत ही निर्धन परिवार से हैं। परिवार में राजेश कुमार ही एक ऐसे सदस्य थे। जिनकी कमाई पर पूरा परिवार निर्भर था। गांव के निकट स्थित पेट्रोल पंप में मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे थे। कार्य करने के क्रम में कर्तव्य निष्ठा एवं रंगदारी के कारण इनकी गोलीमार हत्या कर दी गई।
जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने मृतक के स्वजनो को सांत्वना देते हुए कहा कि पेट्रोल पंप मैनेजर बहुत ही सीधा-साधा इंसान थे। किसी को भी रात्रि के समय भी पेट्रोल डीजल की जरूरत पड़ती थी तो पंप खुलवाकर उन्हें तेल मुहैया करवाने का काम करते थे। विभिन्न अवसरों पर इनके द्वारा कुशल प्रबंधन देखने को मिलता था। अत्यधिक भीड़ होने के बावजूद सभी ग्राहकों को काफी कुशलता के साथ इनके द्वारा पेट्रोल एवं डीजल दी जाती थी । उन्होंर बताया कि मृतक अत्यंत निर्धन परिवारों से आते थे। इनके मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
दूसरे दिन भी करपी बाजार बंद रहने से लोगों को हुई परेशानी
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित हाट बाजार के दूसरे दिन भी बंद रहने के कारण आम लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड मुख्यालय एवम आसपास के गांव के लोग अपने सुविधानुसार शहरतेलपा इमामगंज, मखमिलपुर बाजार से सब्जी की खरीदारी करने को मजबूर है। लेकिन सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना महिला सरकारी कर्मियों को करना पड़ रहा है। करपी एवम बंशी प्रखंड के विभिन्न शिक्षा एवंम स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत दर्जनों ऐसे महिला कर्मी है जो किराए के मकान में रह विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र या विद्यालय में पठन पाठन करने जाते है। जिन्हे सब्जी हाट बंद रहने के कारण बगैर सब्जी के ही भोजन करने पड़ रहे है। लेकिन सब्जी एवं छोटे दुकानदारों ने चुंगी वसूली के विरोध में बाजार को दूसरे दिन भी बंद रखी।
सब्जी व्यापारियों समेत छोटे दुकानदारों ने बताया कि पिछले कई वर्षो से हम लोगों के द्वारा बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगाकर सब्जी समेत अन्य सामग्रियों की बिक्री की जात हैं। हम लोगों की कमाई इतनी नहीं होती है कि सरकार को चुंगी दे सकें। कई वर्षों बाद करपी बाजार की बंदोबस्ती कर दी गई है। इस बंदोबस्ती के बाद हम लोगों से चुंगी की वसूली शुरू कर दी गई है ।इस बाजार में आसपास के किसान लोग भी सब्जी की दुकान लगाते हैं ।इनकी बिक्री काफी कम होती है। इसके बावजूद हमलोगो से 10 रुपए से लेकर 30 रुपए तक की चुंगी वसूली की जा रही है। जब तक चुंगी वसूली पर पूरी तरह रोक नहीं लगाई जाएगी तब तक हम लोग दुकान नहीं खोलेंगे।
उधर शनिवार को सब्जी विक्रेताओं ने जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा से उनके तेरा गांव में पहुंचकर मुलाकात की तथा चुंगी वसूली पर रोक लगवाने की मांग की। जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि सब्जी विक्रेताओं को यह आश्वासन दिया गया है कि डीडीसी एवं अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर इस मुद्दे पर वार्ता की जाएगी तब तक चुंगी वसूली नहीं की जाएगी। लेकिन दुकानदार इस मामले के निराकरण होने तक दुकान खोलने को तैयार नहीं है।
उत्पाद विभाग के कारनामों से दहशत में हैं लोग,अकारण बरसाई जा रही है लाठियां
कलेर,अरवल -प्रखंड क्षेत्र में उत्पाद विभाग के कारनामों से पूरा क्षेत्र दहशत में जी रहा है। कहीं भी किसी समय उत्पाद विभाग के टीम सड़क पर घूम रहे लोगों के ऊपर लाठियां बरसा रही है। वही संदेह के आधार पर किसी भी घर में घुसकर छापेमारी कर रही है। गुरुवार की संध्या उत्पाद विभाग के टीम के द्वारा मधुश्रवा मठिया गांव में आधा दर्जन ग्रामीणों के ऊपर लाठियां बरसाई गई जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। वहीं अन्य व्यक्ति जान बचाते हुए भाग निकले। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मधुश्रवा मठिया गांव के लोग संध्या में एक दुकान के समीप बैठे हुए थे तभी उत्पाद विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां वहां रुकी और लोगों से पूछताछ शुरू कर दी।
ग्रामीणों के अनुसार किसी भी व्यक्ति ने शराब नहीं पी थी फिर भी पुलिस के डर से कुछ लोग भागने लगे वही एक व्यक्ति को पुलिस ने पड़कर जबरन गाड़ी पर बैठाने लगा जिसका विरोध करने पर उसे बुरी तरह से मारपीट किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव के ग्रामीण उग्र हो गए एवं थाना की ओर चल पड़े तभी थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक की सूझबूझ एवं अनुभव के आधार पर ग्रामीणों को बीच रास्ते से ही लौटा दिया गया। थाना अध्यक्ष ने कहा कि हम गांव में आएंगे वहां पूरी घटना की जानकारी लेंगे। इसके संबंध में वरीय पदाधिकारी से दिशा निर्देश पर आप सबों के ऊपर हो रहे जुल्म से निजात पाने का हर संभव प्रयास करेंगे।वायदे के अनुसार थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक गांव पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत किया।
बातचीत के क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी प्रतिदिन संध्या इस चौराहे पर आकर बैठते हैं इसमें कई ऐसे लोग हैं जो तम्बाकू तक नहीं खाते हैं लेकिन पुलिस बा जबरन हम सबों पर लाठी डंडा बरसा रही है। थाना अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं होगी इस संदर्भ में हम वरीय पदाधिकारी से बातचित कर रहे हैं। आप सभी निश्चिंत होकर अपना काम करें। हालांकि उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी लोग शराब बना रहे हैं , बेच रहे हैं या पी रहे हैं उस पर अंकुश लगाना जरूरी है। आप सभी वैसे लोगों के संबंध में हम सबों को सूचित करें।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन अपनी नाकामी को छुपाने के लिए निरीह ग्रामीण जनता पर डंडा बरसा रही है वहीं लोगों को पकड़कर राजस्व के लिए थाना ले जा रही है।प्रशासन का पहला कर्तव्य होता है। क्षेत्र में शराब बंदी है तो शराब बिल्कुल नहीं मिलना चाहिए वैसे जगह को चिन्हित कर जहां शराब निर्मान होता है या जो लोग शराब बेच रहे हैं उनको पड़कर पहले अंदर करना चाहिए।यदि क्षेत्र में शराब बिक रहा है या शराब बन रहा है तो यह सरासर प्रशासन की नाकामी है इस दिशा में सार्थक पहल करने की जरूरत है।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट