-रोहित वर्मा बने मैन ऑफ द मैच
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखण्ड बलिया बुजुर्ग के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष के सौजन्य से अकबरपुर इंटर विद्यालय के मैदान में पुलिस एकादश बनाम पब्लिक एकादश के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया। पब्लिक एकादश के कप्तान अजीत कुमार बरनवाल एवं पुलिस एकादश के कप्तान प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
टास पुलिस एकादश की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पुलिस एकादश की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 155 रन बनाया। जवाब में खेलने उतरी पब्लिक एकादश टीम 8 ओवर 3 गेंद में चार विकेट खोकर 158 रन बनाकर जीत हासिल किया। पुलिस टीम की ओर से बल्लेबाजी के लिए कप्तान थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पासवान ने 26 रन बनाए जबकि प्रभात कुमार 22 रन बनाकर पारी को रोमांचक बना दिया। इस तरह से पुलिस टीम ने 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पब्लिक एकादश टीम के खिलाड़ी रोहित कुमार एवं नवलेश कुमार की जोड़ी ने धुआंधार छक्का और चौक लगाते हुए टीम जीत दिलाई। क्रिकेट मैच समाप्ति के बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार पासवान ने अपने संबोधन में कहा मैच में जीत हार तो लगी रहती है लेकिन यह मैच पुलिस की सर्विस में मेरे लिए यादगार रहेगा और यहां की जनता को मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। मौके पर पुलिस टीम की ओर से सब इंस्पेक्टर नवनीत कुमार, प्रभात कुमार, सूरज कुमार, मुन्ना कुमार ,सोनू कुमार आदि कई लोग शामिल थे। पब्लिक की टीम की ओर से पूर्व मुखिया कारु माली, योगेन्द्र कुमार, जैकी कुमार, विकास कुमार आदि कई लोग शामिल थे।
भईया जी की रिपोर्ट