नवादा : बुद्धिजीवी विचार मंच का एक सूत्री शिक्षा जागरूकता अभियान रविवार को नगर परिषद क्षेत्र के बुधौल में सफलता पूर्वक चलाया गया। अभियान के तहत प्रभात फेरी , अभियान गीत, प्रेरक संवाद और जनसंपर्क जैसे कई कार्यक्रम एक साथ चलाये गए। बुधौल के विभिन्न गलियों-मुहल्लों से गुजरते हुए अभियान दल के साथियों ने शिक्षा के महत्त्व को नीचले पायदान तक पहुँचाने की कोशिश की।
खासकर दलित महादलित परिवार से संवाद कायम करते हुए बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने और शाम में दो घण्टे बच्चों के साथ बैठकर पढने-पढ़ाने का सन्देश दिया। मंच के संरक्षक डॉ सुनीति कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे इस अभियान का नेतृत्व संयोजक अवधेश कुमार ने किया, जबकि लोक गायक सह शिक्षक राजू रंजन और चंदेश्वर प्रसाद की जोड़ी ने आकर्षक गीतों के माध्यम से अलख जगाने की कोशिश की।
प्रभात फेरी के लिए बच्चों को एकत्रित करने का कार्य पोषक क्षेत्र स्थित विद्यालय के शिक्षक और संबंधित वार्ड के वार्ड आयुक्त ने किया। कारवां में शामिल रामबिलास प्रसाद, डॉ हरेकृष्ण यादव, मुकुलेश कुमार, मथुरा पासवान, राम लखन प्रसाद, नागेश्वर सिन्हा, सूरज यादव, देवनंदन प्रसाद, लालो राम, विनय यादव आदि शिक्षा प्रेमियों ने उत्प्रेरक का काम किया। अभियान समापन पर बच्चों के बीच मिठाइयाँ बांटी गई।
भईया जी की रिपोर्ट