अरवल- जिले की पुलिस की सक्रियता से मां कामाख्या कंस्ट्रक्शन की गाड़ियों को जलाने वाले लोगों में शामिल 3 अपराधियों को अरवल पुलिस ने गिरफ्तार किया है मालूम हो कि 12 13 दिसंबर की रात्रि में रोड निर्माण कार्य में लगे जेसीबी ट्रैक्टर हाईवे वॉटर टैंकर एवं रोड रोलर साहित्य अन्य संयंत्र को अज्ञात अपराधियों द्वारा जला दी गई थी जिसके विरुद्ध में करती थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी कांड के उद्वेदन के लिए पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 3 अपराध कर्मियों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया है।
घटना में शामिल शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि कंपनी के कर्मचारी एवं अभियुक्तों के बीच ₹100000 रंगदारी देने की बात तय हुई थी जिसकी कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी उक्त राशि कंस्ट्रक्शन मलिक के द्वारा नहीं देने पर यह घटना कारित किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त में अवीत कुमार पिता जगदीश सिंह ग्राम पिरीही थाना कुर्था जिला अरवल चंद्रदेव सिंह उर्फ चंदू पिता स्वर्गीय रामप्रीत सिंह शकीन झिकटिया थाना किंजर जिला अरवल प्रगति कुमार उर्फ पप्पू पिता देव मंगल ग्राम पिएरपुरा जिला पटना खीरी मोर बताया गया है अमित कुमार एवं प्रगति कुमार पर पूर्व में भी खीरी मोड थाना में कई धाराओं में मामला दर्ज है पुलिस को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी उत्तरी एरिया कोर कमेटी का तीन पर्चा चंद्रदेव सिंह उर्फ चंदू के घर से बरामद किया गया वही दो पर्चा बंगाली मांझी के घर से बरामद किया गया है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट