सुपौल : बिहार के सुपौल सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर गांव में सोमवार देर शाम गांजा नहीं देने के विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। मृतक हरेराम सिंह पेशे से दूध विक्रेता थे। हरेराम सिंह बाजार से दूध बेचकर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए पंकज सिंह ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। जिसके बाद आरोपी ने खुद ही थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।
मृतक के भाई कैलाश सिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व गांव के ही पडोसी युवक पंकज सिंह ने मेरे भाई से गांजा मांगा था। उन्होंने गांजा देने से मन कर दिया था। इसी बात से नाराज पंकज सिंह ने प्लान के तहत सोमवार की शाम बाजार से दूध बेचकर लौटने के दौरान उनपर (हरेराम सिंह) पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। वहीँ, घटना के बाद आरोपी पंकज सिंह ने खुद ही सदर थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।