बिहार में तीसरे चरण की पांच सीटों पर मतदान अभी तक शांतिपूर्ण लेकिन धीमी गति से चल रहा है। निर्वाचन आयोग ने इन पांचों सीटों के लिए सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। इसके अनुसार सबसे अधिक सुपौल में 25.98 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद अररिया में 25.97 प्रतिशत, मधेपुरा में 23.31 प्रतिशत, खगड़िया में 24.49 प्रतिशत और झंझारपुर में 22.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुल मतदान 24.41 प्रतिशत हुआ।
11 बजे तक 24.41 प्रतिशत वोटिंग, वोटरों में उत्साह
आज जैसे ही सुबह मतदान शुरू हुआ लोग घरों से निकल बूथ पर कतारबद्ध होने लगे। अररिया में वोटिंग मशीन खराब होने और मधेपुरा में लोगों द्वारा वोट बहिष्कार की खबर है। अररिया के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय श्यामनगर बूथ संख्या 68 पश्चिमी भाग में तकरीबन एक घंटा तक वाटिंग बाधित रही। यहां मशीन में तकनीकी गड़बड़ी आ जाने से ऐसा हुआ।
मधेपुरा में वोट बहिष्कार, सुपौल में चुनावकर्मी की मौत
इधर मधेपुरा प्रखंड के मदनपुर पंचायत के वार्ड 11 में उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मैनिरही के बूथ संख्या 187 पर लोगों के वोट बहिष्कार करने की सूचना है। यहां सड़क की मांग को लेकर लोगों ने वोट नहीं देने का निर्णय लिया है। इसबीच सुपौल से खबर है कि यहां के भपटियाही प्रखंड के बूथ संख्या 58 पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इस कारण यहां कुछ देर तक मतदान बाधित रहा।