बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर बीती शाम पथराव की सनसनीखेज घटना सामने आई है। ट्रेन पर पथराव की घटना उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में जसवंतनगर और बलरई स्टेशनों के बीच हुई। जानकारी के अनुसार जब ट्रेन धीमी गति से गुजर रही थी, तभी असामाजिक तत्वों ने अचानक वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। एक बड़ा पत्थर ट्रेन के सी-1 कोच के शीशे से टकराया जिससे खिड़की का कांच चकनाचूर हो गया। अचानक हुई इस पत्थरबाजी से यात्री घबरा गए और कोच के अंदर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, चालक ने ट्रेन नहीं रोकी और गाड़ी अपनी निर्धारित रफ्तार से आगे बढ़ती रही।
इसके बाद घटना की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई। वंदे भारत ट्रेन को आगे अलीगढ़ स्टेशन पर रोका गया जहां रेलवे सुरक्षा बल ने पूरे ट्रेन की जांच-पड़ताल की। आरपीएफ की तरफ से बताया कि घटना के बाद उपनिरीक्षक सत्यदेव सिंह को मौके पर भेजा गया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है। प्रयागराज मंडल के PRO ने बताया कि पथराव की इस घटना के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ इटावा में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। यह हमला दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर जसवंतनगर रेलवे स्टेशन के पास खंभा नंबर 1174 के पास हुआ, जब ट्रेन कॉशन स्पीड से गुजर रही थी।
यात्रियों के अनुसार गनीमत रही कि ट्रेन की गति कम थी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं, इस घटना के बाद से यात्रियों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। रेलवे ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।