पटना के पंडारक और मोकामा थाना क्षेत्र के दियारा में एसटीएफ और अपराधियों के बीच आज भीषण मुठभेड़ हुई। गोलियों की तड़तड़ाहट से समूचा दियारा क्षेत्र गूंज उठा। इस मुठभेड़ के बाद अपराधियों ने एसटीएफ की टीम के आगे सरेंडर कर दिया। इस एनकाउंटर में दो अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। अपराधियों के पास से दो राइफल, देसी कट्टा एवं कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपितों से एसटीएफ की टीम मोकामा थाने में पूछताछ कर रही है। यह मुठभेड़ मोकामा के मेकरा दियारा में हुई, जो बाढ़ अनुमंडल में है। अपराधियों के पास कोई रास्ता नहीं बचा और उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया। STF ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से कई हथियार बरामद किए।
भारी मात्रा में असलहे और कारतूस बरामद
जानकारी के अनुसार अपराधियों के दियारा इलाके में जुटान के बारे में प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ ने दियारा इलाके में धावा बोला। अपराधियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई और सर्च अभियान शुरू किया गया। पंडारक थाना क्षेत्र के मेकरा दियारा में STF और अपराधियों का सामना हुआ। यह जगह मोकामा दियारा में है। यह बाढ़ अनुमंडल के अंतर्गत आता है। दोनों तरफ से जबरदस्त मुठभेड़ हुई। अपराधियों को भागने का कोई मौका नहीं मिला। इसलिए उन्होंने हार मान ली और एसटीएफ टीम के आगे सरेंडर कर दिया। पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ लिया। बताया जाता है कि अपराधियों ने पहले भागने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।
इसके बाद दोनों गिरफ्तार बदमाशों को लेकर एसटीएफ टीम मोकामा ले गई जहां उनसे थाने में पूछताछ चल रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये अपराधी कौन हैं और वे क्या करने वाले थे। अब तक की पूछताछ के आधार पर पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बेगूसराय का अर्जुन राय और मोकामा के मेकरा का उमेश राय शामिल हैं। दोनों अपराधी लंबे समय से पुलिस की रडार पर थे और इनके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एएसपी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों कुख्यात अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक सटीक योजना बनाई थी। सूचना थी कि ये दोनों अपराधी एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं।
पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से इलाके में अपराध कम होगा।