छपरा, सिवान और गोपालगंज में जहरीली शराब से मौत का तांडव मचाने वाले सप्लायर को पुलिस ने धर दबोचा है। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को पकड़ा है जिनमें से एक मुख्य सप्लायर रजनीकांत बताया जाता है। उधर तीनों जिलों में जहरीली दारू पीने से मौत का आंकड़ा अब 65 पहुंच चुका है। पुलिस तीनों जिलों में लगातार छापेमारी कर रही है। इसी दौरान सिवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र में जहां से कई जगहों पर शराब की सप्लाई की गई थी, वहां से पुलिस ने मेन सप्लायर रजनीकांत को धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार फिलहाल पुलिस उसे लेकर छपरा आई है जहां उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। उधर रजनीकांत ने खुद के काफी बीमार होने की बात कही है। उसने कहा कि उसका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है और पुलिस बेवजह उसे इस कांड में फंसा रही है। उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी के हाथ में शराब देकर फोटो खिंचवाया गया है। जबकि वह बेगुनाह है। रजनीकांत सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है।
बहरहाल सारण पुलिस ने उसे भगवानपुर से गिरफ्तार कर छपरा ले आई है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं सारण पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही जहां पर पुलिस को शक हो रहा है, वहां के चप्पे चप्पे की तलाशी ली जा रही है। इस दौरान कुछ जगहों से अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने की भी सूचना है।