प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के जौनपुर से सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों की जमीन और संपत्ति जब्त कर ली। उनकी यह प्रॉपर्टी लखनऊ के कानपुर रोड पर स्थित है। ईडी की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग केस में यह कार्रवाई की गई है।
बाबूराम सपा से पहले मायावती की बसपा सरकार में मंत्री रहे थे। उस दौरान उनके खिलाफ एनएचआरएम घोटाले के तहत भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया था जिसमें संपत्तियों के घोटाले के वे मुख्य आरोपी बनाए गए थे। इस घोटाले में करोड़ों का घपला किया गया था। बाबू सिंह कुशवाहा और उनके सहयोगियों के खिलाफ ईडी ने 2012 में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ पिछले 12 सालों में दिल्ली, लखनऊ और जौनपुर में कई बार कार्रवाई हुई है। इस दौरान छापेमारी में कई दस्तावेज बरामद किए गए थे। अब आज उनकी कानपुर रोड स्थित करोड़ों की जमीन को ईडी ने अटैच कर दिया। यही नहीं, उस जमीन पर हुए निर्माण को भी ईडी बुल्डोजर से हटा रही है।