जो कहीं नहीं हो सकता, वह सबकुछ बिहार में संभव है। इस उक्ति को चरितार्थ करती एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है जिसमें एक पेड़ पर स्मार्ट मीटर टंगा हुआ दिख रहा है। यह तस्वीर मुजफ्फरपुर जिले की है जिसमें बिजली विभाग ने घर की दीवार की जगह पेड़ पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर टांग दिया। अब इस तस्वीर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह—तरह के कमेंट कर रहे हैं। बिजली विभाग की लापरवाही देखिये कि जहां उपभोक्ताओं को कनेक्शन लेने के लिए महीनों चक्कर लगाने पड़ते हैं, वहीं पेड़ पर लगा यह स्मार्ट मीटर उनके दिमागी दिवालियापन की सरेआम पोल खोल रहा है।
भागे—भागे पहुंचे जेई, पेड़ से हटवाया स्मार्ट मीटर
मामला मुजफ्फरपुर के दामोदरपुर विद्युत सेक्शन के मधुबनी फोरलेन स्थित एक बगीचे का है।
यहां बिजली कर्मियों ने बगीचे में एक पेड़ पर स्मार्ट मीटर लगा दिया। जब इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने की तो पहले तो कोई ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन जब तस्वीर वायरल हुई तो नीचे से लेकर बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों तक में हड़कंप मच गया। इसके बाद जेई भागे-भागे उस बगीचे में पहुंचे। पेड़ पर लगे स्मार्ट मीटर को देख वह भी हैरान रह गए। फिर जेई ने तुरंत पेड़ पर टंगे स्मार्ट मीटर को हटवाया और उपभोक्ता का पता लगाकर उसके घर पर मीटर को लगवाया।
जेई और कार्यपालक अभियंता ने ये बताया
बिजली विभाग के जेई ने कहा कि बगीचे के समीप ही उपभोक्ता का घर है। बिजली कर्मियों ने उसके घर बनवाने की बात कहने पर ही स्मार्ट मीटर को उसकी सहमति से पेड़ पर लगा दिया था। मामले को लेकर पश्चिमी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बगीचे में पेड़ पर स्मार्ट मीटर लगाने के मामले की जांच की जा रही है। उपभोक्ता या बिजली कर्मी, जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।