बिहार में एक ओर जहां भूमि सर्वे का काम जोर शोर से चल रहा है, वहीं इसमें अधिकारियों के भ्रष्टाचार के कारनामे भी सामने आने लगे हैं। ऐसे ही एक मामले में सिवान के महाराजगंज अनुमंडल के डीसीएलआर को पटना से आई निगरानी टीम ने रंगेहाथ रिश्वत लेते दबोच लिया। निगरानी टीम ने डीसीएलआर राम रंजन सिंह को उनके किराए के से गिरफ्तार किया। उनके पास से 20 हजार नकद और जमीन के दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
आवास पर मौजूद क्लर्क से रुपए बरामद
जानकारी के अनुसार निगरानी टीम को शिकायत मिली थी जिसके बाद उनपर नजर रखी जा रही थी। जिस समय निगरानी दल ने छापा मारा उस वक्त उनके आवास पर विभाग का एक क्लर्क भी मौजूद था। रुपए उसी के माध्यम से लिए जा रहे थे और टीम ने उसी के हाथ से रुपए बरामद किए। इसके बाद उनके आवास पर ही टीम के अफसरों ने डीसीएलआर से कड़ी पूछताछ की और फिर उन्हें अपने साथ लेकर पटना रवाना हो गए।
टीम को जमीन के कई दस्तावेज भी मिले
छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे निगरानी डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि भूमि उपसमाहर्ता के आवास से उसके क्लर्क के हाथ से रुपए बरामद किए गए हैं। अभी इसकी पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आगे जानकारी दी जाएगी। डीसीएलआर के आवास से जमीन के कई दस्तावेज भी बरामद किये गए हैं।