सीतामढ़ी में 12वीं के छात्रों ने अपने ही हाईस्कूल के टीचरों से बजाप्ता स्कूल की दीवारों पर पर्चा साट 2—2 लाख की रंगदारी डिमांड की। उन्होंने इस क्रम में शिक्षकों को रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस सिलसिले में हाईस्कूल के चार बच्चों को हिरासत में ले लिया है।
स्कूल में पर्चा साटा दी जान की धमकी
मामला सीतामढ़ी जिलांतर्गत सहियार थाने के श्री रामप्रसाद उच्च माध्यमिक स्कूल पुरनहिया का है। यहां कुछ बच्चों ने हिंदी फिल्म ‘गब्बर’ से प्रभावित होकर सिस्टम की गड़बड़ी सुधारने के लिए ऐसा करने की बात पुलिस को बताई है। बच्चों ने कहा कि सिस्टम सुधारने के लिए उन्होंने शिक्षकों और स्कूल कर्मियों से दो-दो लाख रुपये रंगदारी मांगी।
बच्चों ने अब से करीब चार दिन पूर्व स्कूल की दीवारों पर पर्चा चिपकाकर शिक्षकों से रंगदारी की मांग की थी। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो उसने अनुसंधान शुरू किया। जांच में बच्चों की करतूत का खुलासा हो गया और सभी 4 बच्चे पुलिस की गिरफ्त में आ गए। अनुसंधान में यह भी पता चला है कि चारों बच्चों की संगत बुरे लोगों से भी है। पुलिस उनका भी पता लगा रही है।