सीतामढ़ी में आज सोमवार की सुबह—सुबह पुलिस तथा एसटीएफ की संयुक्त टीम और कुख्यात कपूर झा गैंग के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर है। इस मुठभेड़ में पुलिस टीम ने तीन शूटरों को गोली मार दी। जख्मी हालत में इन बदमाशों को दबोचने के बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने दो लोडेड पिस्टल और गोलियां बरामद की हैं। गोली लगने के बाद गिरफ्त में आये बदमाशों की पहचान राहुल झा, दीपक ठाकुर और लोहा सिंह के रूप में की गई है। ये सभी कपूर गैंग के सदस्य बताए जाते हैं और इन सभी का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। जानकारी के अनुसार पुलिस इन तीनों को उनकी निशानदेही पर हथियार बरामद करने के लिए उनके द्वारा बताए गए जगह पर ले गई थी। इसी दौरान ये तीनों वहां से फायरिंग करते हुए भागने लगे जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
बताया जाता है पुलिस और एसटीएफ टीम को बाजपट्टी थाने के इलाके में इन अपराधियों द्वारा हथियार छिपाए जाने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने जैसे ही इन सभी को लेकर हथियारों की बरामदगी के लिए एक जगह ले गई, इन्होंने मौका लगे ही पुलिस पर हमला कर दिया और गोली चलाते हुए फरार होने लगे। पुलिस और एसटीएफ टीम ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की जिसमें आपराधिक गिरोह के तीनों बदमाशों को गोली लगी और वे वहीं गिर गए। पुलिस ने घायल अवस्था में इन तीनों को दबोच लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जख्मी सभी अपराधियों की हालत स्थिर बताई है।
सीतामढ़ी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीतामढ़ी जिले को अशांत करने वाले कुख्यात कपूर झा गैंग के तीन शूटरों, राहुल झा, दीपक ठाकुर और लोहा सिंह को एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की, तब इन्होंने स्वीकार किया कि घटना में जिस हथियार का उपयोग किया था, उसे उन्होंने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संडवारा स्थित डोरा पुल के पास छिपा रखा है। इसके बाद पुलिस टीम इन आरोपियों को उनके बताए स्थान पर हथियार बरामदगी के लिए लेकर गई। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तीनों बदमाशों ने अपने छिपाए गए हथियारों से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। बताया गया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में नियंत्रित जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। घायल हुए अपराधियों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गई।