सिपाही भर्ती परीक्षा के गुनहगारों को पुलिस ने समूचे गैंग समेत कटिहार में धर दबोचा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि हरिशंकर नायक स्कूल, मिरचाईबाड़ी में एक परीक्षार्थी दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि सॉल्वर गैंग के माध्यम से दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आया था। इसके बाद पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को परीक्षा केंद्र के पास छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार मुन्नाभइयों के पास से फर्जीवाड़े की कई सामाग्री बरामदगी की गई है। गिरफ्तार चारों गुनहगारों की पहचान भागलपुर निवासी चेतन कुमार, बांका निवासी सागर कुमार और अमित कुमार यादव तथा सहरसा के कृष्णा कुमार के रूप में की गई है। इनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, आधार कार्ड, चार मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, दो बाइक, एडमिट कार्ड, परीक्षार्थी का हस्ताक्षरित तीन ब्लैंक चेक और बीपीएससी परीक्षा में उपयोग में लाया गया फर्जी आई कार्ड बरामद किया है।