बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन खत्म होने से ठीक पहले आज तेजस्वी की पार्टी RJD को सीमांचल में बड़ा झटका लगा। सीमांचल के कद्दावर नेता रहे तसलीमुद्दीन के बेटे और पूर्व सांसद सरफराज आलम ने आज राजद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अब प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जनसुराज का दामन थाम लिया है। सरफराज आलम सीमांचल में आरजेडी की मजबूत आवाज माने जाते थे। उनके जाने से पार्टी को सीमांचल की सभी सीटों पर भारी नुकसान की चिंता सताने लगी है। राजद से इस्तीफ देने के बाद सरफराज आलम ने पार्टी नेतृत्व पर खुलकर नाराजगी जताई और हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरजेडी में अभी भी वही पुरानी दाल-चटनी वाली राजनीति चल रही है जिसमें किसी भी तरह के बदलाव की गुंजाइश खत्म हो चुकी है।
बताया जाता है कि टिकट बंटवारे और अपनी उपेक्षा से सरफराज आलम कुछ दिनों से पार्टी में नाराज चल रहे थे। राजद छोड़ने के बाद उन्होंने प्रशांत किशोर की पार्टी ज्वाइन करने की घोषणा की और कहा कि अब वह अपने पिता की विरासत को जनसुराज के जरिए आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने लोगों के बीच सीमांचल की समस्याओं, जैसे गरीबी, शिक्षा की कमी और पिछड़ेपन पर ध्यान देने की बात कही। इस मौके पर सरफराज आलम को पार्टी में शामिल करते हुए जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने इसे सीमांचल की राजनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव बताया। प्रशांत किशोर ने विश्वास जताया कि अब इस क्षेत्र में डर की राजनीति खत्म होगी और विकास की राजनीति का नया अध्याय शुरू होगा। उन्होंने कहा कि सरफराज आलम सीमांचल में जन सुराज की स्थिति को और मजबूत करेंगे।
इस दौरान प्रशांत किशोर ने ओवैसी की पार्टी AIMIM पर भी प्रत्यक्ष रूप से हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीमांचल की समस्याओं को केवल वही समझ सकता है जो यहां की मिट्टी से जुड़ा हो। वह नहीं समझ सकता जो हैदराबाद से आने वाला है। इसके बाद प्रशांत किशोर ने एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने सीधे—सीधे कहा कि राज्य में दोनों ही बड़े गठबंधन इस चुनाव में टिकट बंटवारे के दौरान सीट बेचने की होड़ में लगे हैं। इस कारण जनता के असल मुद्दे राजनीति से गायब हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने भाजपा नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर तीखा हमला बोला और सवाल उठाया कि उन्हें अपने चुनावी हलफनामे में साफ बताना चाहिए कि उन्होंने दसवीं पास की है या नहीं।पीके ने घोषणा की है कि वह सम्राट चौधरी के चुनावी हलफनामे की कानूनी जांच करवाएंगे।