गया के वजीरगंज में बीती रात अपराधियों ने एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक कारोबारी दिव्यांग था और वारदात के वक्त अपनी दुकान पर बैठा था। कारोबारी को सीने में गोली मारी गई है। घटना गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के महुएत गांव की है। मृतक की पहचान महुएत गांव के रहने वाले स्व. दशरथ साव के 42 वर्षीय पुत्र सुमिन्द्र साव के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस हत्या के कारण का पता लगाने के लिए परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।
जानकारी के मुताबिक रात को महुएत गांव में दिव्यांग सुमिन्द्र साव अपनी दुकान पर बैठा था। अचानक एक युवक हाथ में पिस्टल लहराते आया और दुकानदार को सीने में गोली मार कर फरार हो गया। गोलीबारी के वक्त बिजली कटी हुई थी। फायरिंग की आवाज पर परिजन और गांव के लोग पहुंचे तो देखा कि सुमिन्द्र वहीं गिरा पड़ा था। खून से लथपथ युवक को आननफानन में पास के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजनों ने वजीरगंज थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने दिव्यांग युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि घटना को तब अंजाम दिया गया जब बिजली गुल थी। अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधियों ने कारोबारी को गोली मारी और मौके से हाथ में पिस्टल लहराते हुए सरेआम भाग निकले। वारदात के संबंध में मृतक के बड़े भाई विनय साव ने बताया कि हमलोग छह भाई है। सबसे छोटा सुमिन्द्र साव था। दिव्यांग होने के कारण कोल्डड्रिंक का दुकान चलाता था। किसी से दुश्मनी नहीं थी। उसकी शादी अभी नहीं हुई थी। गोली क्यों मारी गई? इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा। साथ ही घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है।